मार्केट बंद होने के बाद TCS से आई बड़ी खबर, टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन ने दिया इस्तीफा

Share on:

टीसीएस (TCS) कंपनी के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन (Rajesh Gopinathan) ने इस्तीफा दे दिया है। वह इस कंपनी में 22 साल से थे। टीसीएस के बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गोपीनाथन के इस्तीफ के बाद कंपनी ने के. कृतिवासन को तत्काल प्रभाव से प्रभारी सीईओ नामित कर दिया है। टाटा समूह की कंपनी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

टीसीएस टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी है और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाद देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है। कृतिवासन अभी टीसीएस में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (BFSI) बिजनस ग्रुप के प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड हैं।

राजेश गोपीनाथन ने अपने बयान में कहा कि टीसीएस के साथ 22 वर्षों का सफर बेहद रोमांचक रहा है. उन्होंने कहा कि एन चंद्रशेखरन के साथ काम करने का अनुभव बेहद सुखद रहा है. उन्होंने कहा कि, 10 बिलियन डॉलर और मार्केट कैपिटलाइजेशन में 70 बिलियन डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि वे कुछ आइडिया पर काम कर रहे हैं और 2023 सही समय है अलग होकर उन आइडिया को आगे बढ़ाने का।

Also Read – इंदौर नगर निगम ने 5 लाख से बड़े बकायदारों की सूची की सार्वजनिक

टीसीएस ने कृतिवासन को तत्काल प्रभाव से सीईओ मनोनीत किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने कृतिवासन को सीईओ मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति 16 मार्च, 2023 से प्रभावी होगी। वह शीर्ष पद पर सुचारू बदलाव को लेकर राजेश गोपीनाथन के साथ काम करेंगे और अगले वित्त वर्ष में उन्हें एमडी और सीईओ पद पर नियुक्त किया जाएगा। वह 1989 में कंपनी से जुड़े थे और 34 साल से भी अधिक समय से ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेक्टर का हिस्सा हैं। वह कंपनी में डिलीवरी, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लार्ज प्रोग्राम मैनेजमेंट और सेल्स में कई पदों पर काम कर चुके हैं। गुरुवार को शेयर मार्केट में तेजी आई लेकिन टीसीएस का शेयर 0.44% की गिरावट के साथ 3,184.75 रुपये पर बंद हुआ।