भोपाल: देश में कोरोना की रफ़्तार ने सबके होश उड़ा दिए थे, लेकिन कई राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसे निर्णयों के कारण आज स्थिति में बड़ा सुधार देखा जा सकता है, ऐसे में मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य था जहा कोरोना ने विकराल रूप ले लिया था, लेकिन प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के कड़े फैसलों से आज न ही सिर्फ मामलों में कमी आई है बल्कि इस पॉजिटिव दर भी कम हुई है, लेकिन अभी भी राज्य में सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को हटाने के फैसले से इंकार कर दिया है।
बता दें कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में कोई राहत नहीं मिलेगी इसके लिए प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने इस बात का एलान किया है। साथ ही CM ने कोरोना को लेकर ज़िला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप को हालात को को ध्यान में रखते हुए फैसला लेने का अधिकार दिया है।
बोर्ड परीक्षाओ के लिए हुआ बड़ा एलान-
इतना ही नहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। CM शिवराज सिंह चौहान ने आज इस बात की जानकारी दी है कि अब प्रदेश में 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी, बल्कि मूल्यांकन के आधार पर मार्कशीट जारी की जाएगी, हलाकि जो स्टूडेंट्स रिजल्ट मार्क्स से असंतुष्ट है तो कोरोना के बाद आने वाले समय में परीक्षा के लिए बैठ सकते हैं। साथ ही प्रदेश में 12वीं की परीक्षा भी अभी स्थगित कर दी गई है, स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।