मोदी कैबिनेट में बड़े फैसले, फिल्मों में पायरेसी को लेकर लाया जाएगा सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023, नेशनल क्वांटम मिशन को भी मिली मंजूरी

Share on:

नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में 2 अहम प्रस्तावों को पास किया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म जगत, कलाकारों और प्रशंसकों से जुड़ा हुआ निर्णय लिया गया है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि पायरेसी को रोकने के लिए आने वाले सत्र में सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 लाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल क्वांटम मिशन के लिए मंजूरी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दी है। इसके लिए 6,003 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। कैबिनेट मीटिंग में सिनेमेटोग्राफी विधेयक 2023 को मंजूरी प्रदान की, जिसमें फिल्मों में साहित्यिक/सामग्री की चोरी या पायरेसी को रोकने का प्रावधान किया गया हैं।

Also Read – बाबा महाकाल की दर्शन व्यवस्था में होने वाला है ये बड़ा बदलाव, अब सुलभ तरीके से होंगे गर्भग्रह में दर्शन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पायरेसी के चलते फिल्म और एंटरटेनमेंट जगत को हजारों करोड़ों रुपये का नुकसान होता था और इस पर रोक लगाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 में कड़े कानून बनाए जाएंगे और इससे फिल्म जगत, कलाकारों और प्रशंसकों को काफी फायदा पहुंचेगी।