श्राइन बोर्ड का बड़ा फैसला- रद्द की अमरनाथ यात्रा, इस तरह होंगे दर्शन

Share on:

जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. दरअसल, सरकार ने अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कहा है कि “वह दुनिया भर में भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था करेगा. यह लगातार दूसरा साल है जब बाबा अमरनाथ यात्रा नहीं होगी.”

बता दें कि उपराज्यपाल ने ट्वीट कर यात्रा के रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि “बोर्ड के सदस्यों के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है यात्रा सिर्फ सांकेतिक होगी हालांकि पवित्र गुफा में सभी पारंपारिक धार्मिक पूजा अर्चना होगी. लोगों की जिंदगी बचाना बहुत जरूरी है इसलिए हमने यात्रा नहीं करवाने का फैसला जनहित में लिया है.”