भोपाल। आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. जिसमें अतिरिक्त महाधिवक्ता के 3 पदों को कैबिनेट में मंजूरी दी है. इसके अलावा बस मालिकों को 130 करोड़ के टैक्स में छूट दी गई है. लॉक डाउन की अवधि में यह बात है काफी समय तक बंद रही थी इस वजह से टैक्स में छूट प्रदान की गई है. पीथमपुर में किसानों से अधिग्रहित की गई जमीन के लैंड पुलिंग काम में नया मॉडल लाया गया है अब किसान भी उस जमीन पर लगने वाले उद्योग में भागीदारी कर सकता है. इसी के साथ अचारपुरा में औद्योगिक निवेश के लिए जमीन दिए जाने के कई मामलों को मंजूरी दी गई है.
— Advertisement —