नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पड़पोते सीआर केसवन (CR Kesavan) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सीआर केसवन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे अपने त्यागपत्र में कांग्रेस पार्टी पर कई बड़े आरोप भी लगाए हैं।
जनरल सी राजगोपालाचारी (General C Rajagopalachari) के पड़पोते सीआर केसवन ने कहा- मैं विदेश से भारत केवल देश की सेवा करने के लिए लौटा था लेकिन अब वो मौका मुझे इस पार्टी में नहीं दिया जा रहा है। अपने इस्तीफे में सीआर केसवन ने लिखा कि वह पार्टी के लिए बीते दो दशकों से काम कर रहे हैं लेकिन अब उन मूल्यों में कमी आई है, जो उन्हें पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते थे।
CR Kesavan का इस्तीफा…
सीआर केसवन ने इस्तीफे में लिखा- मैंने अपना सफल करियर छोड़कर साल 2001 में इस लक्ष्य से कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी कि देश को बेहतर बनाएंगे। भले ही यह यात्रा चुनौतियों भरी रही लेकिन मुझे राज्यमंत्री का दर्जा मिला और मैंने कई अहम पदों पर काम भी किया। मैं इसके लिए पार्टी और सोनिया गांधी जी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने यहां दोस्ती कायम की है जो बनी रहेगी।
Attached herewith is my Letter of Resignation from the Indian National Congress. Jai Hind!@TamilTheHindu @dinamalarweb @dinathanthi @DinakaranNews @maalaimalar @PTTVOnlineNews @ThanthiTV @sunnewstamil @news7tamil @polimernews @News18TamilNadu @Kalaignarnews @JagranNews @lokmat pic.twitter.com/0QVlQ5ymIY
— C.R.Kesavan (@crkesavan) February 23, 2023
Also Read – अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में 6.8 की तीव्रता का भूकंप, चीन तक हिली धरती
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, सीआर केसवन (CR Kesavan) भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पड़पोते है। सीआर केसवन ने 2001 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। सीआर केसवन ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है। केसवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस्तीफे की कॉपी पोस्ट की है। केसवन ने अन्य पार्टी में शामिल होने की बात से फिलहाल इनकार किया है।