अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में 6.8 की तीव्रता का भूकंप, चीन तक हिली धरती

Share on:

नई दिल्ली। अफगानिस्तान और तजाकिस्तान (Afghanistan and Tajikistan) में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके (earthquake tremors) लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप का असर चीन से सटे इलाकों तक हुआ है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 265 किमी दूर ताजिकिस्तान में था।

China में महसूस हुए झटके…

चीन में गुरुवार को लगभग 8:37 बजे झिंजियांग में 7.3 तीव्रता के भूकंप और पूर्वी ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता के झटकों को महसूस किया गया। तजाकिस्तान में सुबह 6 बजकर 07 बजे 6.7 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है।

Also Read – इंदौर में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित, युवाओं को स्वरोजगार के लिये मिलेगी वित्तीय मदद

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी। इस भूकंप से मरने वालों की संख्या अब तक 41,000 से ज्यादा हो गई है। भूकंप के बाद इमारतों के मलबे से शवों के निकलने का सिलसिला जारी है। इस भूकंप ने तुर्की के कई शहरों को तबाह कर दिया है। इस आपदा में जिंदा बचे हुए कई लोग बेघर हो गए हैं।