बिग बी ने कमल हासन के स्टारडम से घबराकर कभी छोड़ दी थी फिल्म, अब ‘कल्कि’ में आए साथ

Shivani Rathore
Published on:

सालों बाद अमिताभ बच्चन और कमल हासन की जोड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में देखने को मिल रही है। लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब अमिताभ बच्चन ने कमल हसन के स्टारडम से घबराकर एक फिल्म में साथ काम करने से मना कर दिया था।

हिंदी सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार्स ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में काफी समय बाद एक साथ नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं और उनके साथ इसमें दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी हैं। इसके अलावा फिल्म दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और कमल हसन भी एक साथ काम करते नज़र आ रहे हैं। एक समय ऐसा भी था जब बिग बी ने कमल हसन के स्टारडम से घबराकर उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। आइये जानते हैं।

दरअसल 80 के दशक में फिल्म ‘ख़बरदार’ में अमिताभ बच्चन और कमल हसन साथ में काम कर रहे थे। इस समय बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन का काफी दबदबा था और कमल हसन ने बस सिनेमा जगत में कदम ही रखा था। इस फिल्म को टी रामा राव डायरेक्ट कर रहे थे। यह फिल्म आधे से ज़्यादा धूत हो गई थी लेकिन अचानक उसे बंद करना पड़ा। इसके बाद फिल्म के निर्देशक ने इसका खुकसा किया की फिल्म को अमिताभ बच्चन की वजह से बंद करना पड़ा था। आपको बता दें की फिल्म की कहानी के अनुसार कमल हसन को आखरी में मरना था और यही कहानी के हिसाब से सही भी था। यही बात बिग बी को पसंद नहीं आई उन्हें लगा की कमल हसन के किरदार के मरने के बाद लोग कमल हसन के किरदार को याद रखेंगे और उनके किरदार को लोग भूल जायेंगे। इसी डर से उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था। जिसके बाद यह फिल्म कभी नहीं बन पाई। उसके बाद साल 1985 में आई फिल्म ‘गिरफ्तार’ में दोनों साथ में नज़र आये थे।