इन दिनों आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। बताया जा रहा है कि हाल ही में खरगोन के बिस्टान मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिले के एसपी को हटा दिया है। खरगोन के बिस्टान में एक आदिवासी व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। ऐसे में इस पर खूब हंगामा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में इस मामले पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा था। वहीं सीएम ने सख्त कदम उठाते हुए खरगोन के एसपी शैलेंद्र चौहान को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि इससे पहले इस मामले में 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया जा चुका है। साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
![MP News](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/05/shivraj-1.jpg)
सीएम शिवराज का इसको लेकर कहना है कि ठीक सुपरविजन ना होने के चलते एसपी को हटाया गया है। बता दे, सीएम ने ऐलान किया है कि नीमच घटना में मारे गए कन्हैया लाल के बेटे दुर्गाशंकर के लालन-पालन की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। साथ ही कन्हैया लाल के दोनों भाईयों के मकान भी सरकार बनवाएगी। साथ ही 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि भी दी जाएगी।