भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, सीएम का करीबी बताकर लोगों से ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का करीबी बताकर लोगों से ठगी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है जो अब तक कई लोगों को झांसा देकर मोटी कमाई कर चुका है। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति सीएम का करीबी बताकर राजधानी में तबादले, पोस्टिंग के काम करवाने के नाम पर अब तक कई लोगों के साथ में ठगी कर चुका है।

बता दें कि मामले की शिकायत भोपाल क्राइम ब्रांच को मिली इसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा ठगी करने वाले व्यक्ति को इंदौर के कैसरबाग से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि ठगी करने वाला व्यक्ति इंदौर में ही मसाले के साथ ड्राई फ्रूट की दुकान चलाता है। फिलहाल पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित ने खुद को आरएसएस का पूर्व प्रचारक बताया है। वह अतीत में कांग्रेस नेता और वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का भी करीबी रहा है। व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय नवीन उर्फ मीनू राठौर इंदौर के रूप में हुई है। जो कि वर्तमान में इंदौर के चाणक्यपुरी कॉम्प्लेक्स, नालंदा परिसर में रहता है। ठग 10वीं फेल बताया जा रहा है।

नवीन उर्फ मीनू राठौर लंबे समय से लोगों को अपने आप को सीएम का करीबी बताकर ठगी कर रहा था। शक होने के बाद मामले की जानकारी निकाली गई तो पता चला कि इस तरह के किसी व्यक्ति को सीएम नहीं पहचानते हैं। इसके बाद व्यक्ति को भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की जा रही है कि अब तक वह कितने लोगों के साथ ठगी कर चुका है।