भोपाल: भोपाल में आज से 36 साल पहले एक ऐसी काली रात आई थी जिसने सभी को एक बड़ा झटका दिया था। इस घटना ने हजारों लोगों की जान ली थी। जी हां हम बात कर रहे हैं 36 साल पहले आई ऐसी मनहूस रात जो सबके ज़ेहन में आज भी डर बन कर बैठी हुई है। सं 1984 में 2 और 3 दिसंबर की दरमियानी रात जहरीली गैस के रिसाव ने सो रहे हजारों लोगों की जान ले ली। बता दे, 36 साल पहले काजी कैम्प और जेपी नगर और इसके आसपास के सभी इलाकों में इसका असर हुआ।
आधी रात के वक्त आरिफ नगर स्थित अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में मौजूद तमाम गैस के टैंकों में से एक टैंक नंबर 610 से ऐसी खतरनाक गैस का रिसाव हुआ। जिसकी वजह से हजारों लोगों की जान चले गई। ये रात सबसे भयावह रात में से एक थी। आपको बता दे, ये जो गैस कांड हुआ उसका असर सिर्फ एक दो दिन नहीं बल्कि पूरा एक साल तक रही और उसके बाद भी इस गैस का असर बना रहा। जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री से करीब 40 टन गैस का रिसाव हुआ था। दरअसल, गैस के रिसाव की वजह ये रही कि टैंक नंबर 610 में जहरीली मिथाइल आइसो साइनेट गैस का पानी उससे मिल गया था। जिसके चलते टैंक में दबाव पैदा हो गया जिससे टैंक खुल गया। जिसकी वजह से कई हजारों लोगों जी जान चले गई। ये हादसा रात करीब 10 बजे हुआ जिसका असर 11 बजे दिखने लगा। ये गैस कुछ ही देर में सभी इलाकों में फैल गई। जिसके चलते कुछ ही देर में लोग मारे गए। दावा किया जाता है कि इस हादसे में 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।