भय्यू महाराज मामला: नहीं दर्ज होंगे सास और मां के बयान, कल भी होगी सुनवाई

Rishabh
Published on:

भय्यू महाराज आत्महत्या मामला आए दिन कोई न कोई नया मोड़ लेता जा रहा है, अब इस मामले में आज बुधवार को महाराज की मां और सास दोनों के बयान कोर्ट में दर्ज होना था लेकिन आज वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, दरअसल अब इस मामले में कोर्ट भी महाराज की माँ और सास से कोई बयान दर्ज नहीं कराएगा।

भय्यू महाराज आत्महत्या के मामले में पहले के सभी गवाह पक्षद्रोही हो चुके है, जिनमे महाराज का ड्राइवर और पुराण सेवक भी शामिल है, इसी के साथ आज होने वाली सुनवाई में महाराज की सास और मां के कोर्ट में उपस्थित न होने को लेकर सरकारी वकील ने बताया है कि-“महाराज की मां और सास दोनों उम्रदराज हैं, और उनके बयानों से किसी महत्वपूर्ण बात के खुलासे की कोई उम्मीद नहीं है।” इसके बाद यह तय हो चूका है कि अब इन दोनों के बयान नहीं लिए जाएंगे।

बता दें कि आज इस मामले में अधूरी रह गई महाराज के सेवादार रहे कैलाश पाटिल प्रतिपरीक्षण भी पूरा हो गया है और कल भी सुनवाई कोर्ट में जारी रहेगी। आज हुई सुनवाई में अभियोजन की तरफ से पैरवी कर रहे एजीपी गजराजसिंह चौहान ने बताया कि गवाह ने स्वीकारा कि उसके आरोपितों से अच्छे संबंध है और वह नहीं बता सकता कि आत्महत्या से तीन महीने पहले महाराज कब और किससे मिले थे।

कल होने वाली सुनवाई में भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में अभियोजन के गवाह के रूप में प्रधान आरक्षक दिनेश गोपाल और विज्ञानी अधिकारी मनोज कुमार को तलब किया गया है। साथ ही कल ही अगली सुवै की तारीख भी तय की जाएगी।