Bengal Breaking: थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) से अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार यहां हावड़ा में भीषण आग लगी है। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक हावड़ा के डोमजुर थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके की यह घटना है। यहां के एक थर्माकोल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। साथ ही मौके पर ही दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच चुकी हैं फिलहाल आग पर काबू पाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

ALSO READ: Indore News : एक्सपायर प्रोडक्ट्स की री-पैकिंग कर बेचते थे सामान, क्राइम ब्रांच ने कई कम्पनियों को किया सील

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित पार्क शो सिनेमा हॉल में आग लग गई थी। उस समय इस आग को दमकल की पांच गाड़ियों के जरिए संभाला गया था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।