बेटे की शादी के पहले मुकेश-नीता अंबानी ने करवाया सामूहिक विवाह, वर-वधु को आशिर्वाद के साथ दिया कीमती गिफ्ट

ravigoswami
Published on:

रिलायंस इंड्रस्टीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी काफी चर्चा में है। बीते एक साल से प्रीवेडिंग का कार्यक्रम जारी है। आगामी 12 जुलाई को शादी का कार्यक्रम रखा गया है। इस बीच अंबानी परिवार ने कई गरीबों का सामुहिक विवाह करवा कर आशिर्वाद दिया है।

अंबानी परिवार हुए शामिल
बता दें मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर दूर पालघर के 50 से अधिक जोडों के विवाह का आयोजन किया है। यह समारोह रिलायंस कार्पोरेट पार्क में आयोजित किया है। इस दौरान कपल्स के परिवारों में से लगभग 800 लोग शामिल हुए । इस समारोह में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी मौजूद रहीं ।

जोड़ो को दिया आशिर्वाद
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी में नए जोड़ों को शुभकानाएं दी। सभ्दावना के रूप में जोड़ो को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी, कई सोने के आभूषण दिए। दुल्हनों को पैर की अंगूठी और पायल जैसे चांदी के आभूषण दिए। इसके अलावा प्रत्येक दुल्हन को स्त्रीधन के रूप में 1लाख 1 रूपए के चेक दिए। साथ ही जोड़ो को गृहस्ति के 36 प्रकार के सामान भेट किए।