अल्लू अर्जुन की इस स्टाइल में आई बप्पा की मूर्ति, देखें यह फोटो

Shraddha Pancholi
Published on:

अल्लू अर्जुन की स्टाइल का खुमार आज भी कम नहीं हुआ। अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म देखने के बाद दाढ़ी पर हाथ फिराते हुए, “मैं झुकेगा नहीं” वाला यह डायलॉग लोगों की रागों में बस गया है। लेकिन अब इस स्टाइल में बाबा की मूर्ति भी सामने आई है। मूर्ति निर्माता ने बप्पा की मूर्ति को पुष्पा स्टाइल में बनाया है।

गणेश चतुर्थी के पर्व की पूरे देश मे धूम रहती है। भगवान की अब तक फिल्मी अभिनेताओं की कई स्टाइल में फोटो सामने आ चुकी है जिमसें फिल्म आर आर आर भी शामिल हैं। लेकिन इस बार मूर्ति निर्माता ने पुष्पा स्टाइल में भी बाबा की मूर्ति का निर्माण किया है। इस मूर्ति में बप्पा अपनी ठुड्डी पर हाथ फेर रहे हैं।

Must Read- गणेश चतुर्थी विशेष: गणपति स्थापना मुहूर्त के साथ जानें गणेश जी के पूजन विधि


अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा: द राइज” 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों में पुष्पा का स्वेग जमकर दिखाई दिया। लेकिन अभी तक लोगों के दिलो दिमाग से पुष्पा की स्टाइल का स्वेग नही गया है। लोग आज भी अल्लू अर्जुन की इस स्टाइल पर फिदा है।