प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने ली जान, MP के धार में गला कटने से 7 साल के मासूम की मौत

Share on:

MP News: मकर संक्रांति के अवसर पर एक तरफ पतंगबाजी का सिलसिला जारी है। वहीं, दूसरी तरफ एक के बाद एक हादसे सामने आ रहे हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के धार में प्रतिबंधित चाइना डोर से गला कटने से एक 7 साल के मासूम की मौत हो गई। घटना आज यानी 14 जनवरी, शाम करीब 6:15 की है।

यह मामला धार शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपने पिता के साथ बाजार जा रहा था, तभी उसके गले से होकर चाइनीज मांझा निकला और बच्चा लहूलुहान हो गया। पिता कुछ समझ पाते तब तक 7 साल का कनिष्क खून से लहू लुहान हो गया। हड़बड़ी में परिजन कनिष्क को धार के नीचे अस्पताल लेकर पहुंचे वहां उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा 14 जनवरी आज के दिन एक बच्ची व बुजुर्ग भी गंभीर रूप से चाइनीज मांझे के चलते घायल हो गए।

इन हादसों के बाद सवाल यह उठाए जा रहे हैं, कि प्रतिबंध के बाद भी चाइना डोर का प्रयोग लगातार जारी है। पतंगबाजी के उत्साह में चाइना डोर जानलेवा बनती जा रही है। चाइनीस मांझे के प्रतिबंध और उस पर रोक लगाने की प्रशासन की तमाम कोशिश धरी रह गई। एक के बाद एक हादसे सामने आते जा रहे हैं।