Bank Holidays: जुलाई के 14 दिन बैंक में नहीं होगा काम, इन दिनों रहेगी छुट्टी, देखें लिस्ट

diksha
Published on:

Bank Holidays: जुलाई के महीने में कुछ खास और बड़े त्यौहार पढ़ रहे हैं इसलिए अगर आपको भी बैंक का कोई काम हो तो पहले ही निपटा लें ताकि हॉलीडे पर आपको परेशान ना होना पड़े. बता दें कि जुलाई में बैंक 14 दिन बंद रहने वाले हैं. आरबीआई की ओर से बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी गई है. लिस्ट के मुताबिक महीने में 14 दिन ऐसे हैं जब बैंक के कामकाज नहीं होंगे इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है.

आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी की गई है. हालांकि सभी राज्यों में छुट्टियां लागू नहीं होंगी खास अवसरों और अधिसूचना के आधार पर हर राज्य में छुट्टियां दी जाएंगी. जुलाई के महीने में अगर आपको कभी भी बैंक के काम से जाना है तो उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें ताकि आप का कामकाज रुके नहीं.

Must Read- Amitabh Bachchan ने Abhishekh को कर दिया सम्पति से बाहर, किसी और को चुन लिया अपना वारिस

इस दिन है छुट्टियां

1 जुलाई: को कांग, रथयात्रा है, भुवनेश्वर-इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
3 जुलाई: रविवार का साप्ताहिक अवकाश है.
5 जुलाई: मंगलवार को गुरु हरगोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस है, जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
7 जुलाई: खर्ची पूजा के चलते अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
9 जुलाई: महीने का दूसरा शनिवार, ईद-उल-अजा (बकरीद)
10 जुलाई: रविवार का साप्ताहिक अवकाश
11 जुलाई: ईद-उल-अजा के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
13 जुलाई: भानू जयंती के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
14 जुलाई: बेन डिएनखलाम की वजह से शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
16 जुलाई: हरेला होने के चलते देहरादून में बैंक बंद रहेंगे.
17 जुलाई: रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
23 जुलाई: महीने का चौथा शनिवार.
24 जुलाई: रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
31 जुलाई: रविवार का साप्ताहिक अवकाश.
इस तरह से जुलाई में 14 दिन ऐसे हैं, जब बैंकों में कामकाज ठप रहेगा.