Bank Holidays March 2023: मार्च महीने में होली (Holi) और रंग पंचमी (Rang Panchami) जैसे त्यौहार आने वाले हैं। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों की छुट्टी से जुड़ा कैलेंडर जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मार्च महीने में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में यदि आपका भी कोई जरूरी काम है तो आप जल्द से जल्द निपटा लें नहीं तो आपको इन छुट्टियों के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पहले ही ग्राहकों को नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचित कर दिया जाता है, ताकि बैंक ग्राहकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। ऐसे में आने वाले मार्च महीने में निजी और सार्वजनिक मिलाकर 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, तो चलो आपको बताते हैं छुट्टी का पूरा शेड्यूल विशेष राज्य की क्षेत्रीय छुट्टियों के आधार पर भी बैंक बंद रह सकते हैं।
Also Read: सोने चांदी की कीमत में आई जोरदार गिरावट! 2700 रुपए मिल रहा सस्ता, जानें 10 ग्राम के ताजा रेट
गौरतलब है कि क्षेत्रीय छुट्टियां राज्य सरकार द्वारा तय किया जाता है जबकि आरबीआई की तरफ से इसको लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी अपने पोर्टल पर दर्ज नहीं की जाती है भारतीय रिजर्व बैंक में छुट्टियों को 3 ब्रैकेट में रखा है। हॉलिडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट; निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे।
यहां देखें march bank holidays की पूरी लिस्ट
3 मार्च चापचर कुट
5 मार्च रविवार
7 मार्च होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा
8 मार्च धुलेटी/डोलजात्रा/होली/याओसंग दूसरा दिन
9 मार्च होली
11 मार्च माह का दूसरा शनिवार
12 मार्च रविवार
19 मार्च रविवार
22 मार्च गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चीराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/प्रथम नवरात्र
25 मार्च चौथा शनिवार
26 मार्च रविवार
30 मार्च श्री राम नवमी
Also Read: नेट की साड़ी में Mouni Roy ने दिखाई अपनी ऐसी अदाएं, लग रही हैं बला की खूबसूरत