Bageshwar Dham: विवादित बयान देकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, मुंबई में शिकायत दर्ज

ashish_ghamasan
Published on:

मुंबई। मध्य प्रदेश के छतरपुर में जन्में और बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई महीनों से चर्चाओं में बने हुए हैं। कई लोग धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगा रहे हैं, तो कई लोग उनका खुलकर समर्थन भी कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री आए दिन ऐसे बयान देते हैं, जो लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बन जाते हैं। अब धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले दिनों साईं बाबा को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जिससे महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है। अब शिवसेना के नेता राहुल कनल ने पुलिस को एक पत्र लिखा है जिसमें धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिरडी के साईं बाबा को लेकर विवादत बयान दिया था। इसी मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, जबलपुर के पनागर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं पर भगवान नहीं हो सकते। लोगों की अपनी अपनी निजी आस्था है और किसी की आस्था को हम ठेस नहीं पहुंचा सकते इतना कह सकते हैं। साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं पर भगवान नहीं हो सकते। धीरेंद्र शास्त्री के इसी बयान को लेकर उद्धव बालासाहेब ठाकरे की युवा सेना ने FIR दर्ज करने की मांग की है।

Also Read – एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया हटाकर लगा दी कुत्ते की फोटो

कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण विक्खे पाटिल ने भी धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर शिरडी में साई भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान साईं भक्तों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ नारेबाजी भी की। शिरडी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था।