बैडमिंटन, ओलंपिक खेल 5 जून को ही बना

Shivani Rathore
Published on:

आज से 36 साल पहले 5 जून 1985को बैडमिंटन ओलंपिक खेल घोषित हुआ, बर्लिन(जर्मनी)की पलास्त होटल में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद(IOC) के 90वें सत्र में परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष जुआन एंतोनियो समारांच ने यह घोषणा की। 1992 बार्सिलोना(स्पेन)में बैडमिंटन पहली बार पदक खेल के रुप में ओलंपिक में हुआ। अब टोक्यो 2020 में जुलाई 2021 में बैडमिंटन आठवीं बार ओलंपिक में होगा।

भारत के 4 खिलाड़ी बैडमिंटन टोक्यो ओलंपिक में
भारत से 4 खिलाड़ियों पी.वी.सिंधु (महिला एकल), बी.साईंप्रणीत (पुरुष एकल) एवं सात्विक साईंराज रैंकीरैड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी (पुरुष युगल)ने टोक्यो ओलंपिक के लिये पात्रता हासिल की है। इसकी अधिकृत घोषणा 15जून को होगी। लंदन ओलंपिक 2012में कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल का लगातार चौथी बार ओलंपिक खेलने का सपना पूरा नही होगा, किदाम्बी श्रीकांत भी लगातार दूसरी बार हिस्सा नही ले सकेंगे, वे पिछले ओलंपिक रियो 2016में क्वार्टर फाइनल खेले थे, भारत की पी.वी.सिंधु ने रियो 2016में रजत पदक जीता, सिंधु फाइनल में स्पेन की केरोलिना मारिन से हार गई।

केरोलिना को हटना पडा
27वर्षीय केरोलिना को 29मई को प्रेक्टिस दौरान बायें घुटने में चोट आने से टोक्यो ओलंपिक से हटना पडा है, केरोलिना ने 1जून को बताया कि मेरे घुटने की सर्जरी होगी, इस साल अब तक केरोलिना ने 5फाइनल खेलकर 4खिताब हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है, वे इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार थी।

मालविका क्वार्टर फाइनल खेली
भारत की मालविका बंसोड 27से 30मई तक ग्रोज(आस्ट्रिया)में हुई आस्ट्रियन खुली इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल खेली,विशव नंबर 139मालविका ने दूसरे दौर में विश्व नंबर 79फ्रांस की लेओनिके हुएट को 21-7,21-15से हराया, वे पहले दौर में चेक गणराज्य की तेरेजेस्वाबिकोवा से 21-13,21-15से जीती,मालविका तीसरे दौर में प्रथम क्रम प्राप्त स्पेन की क्लारा अजुर्मेन्दी से 17-21,21-15,19-21से 47मिनट के कडे संघर्ष में हारी, विश्व नंबर 71 क्लारा ने स्पर्धा जीती।

पिछले सप्ताह स्लोवेनिया इंटरनेशनल सीरीज स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल खेली भारत की मुग्धा आग्रे इस बार पहले दौर में विश्व नंबर 317 डेनमार्क की खिलाड़ी जोसेफिने से हार गई,मुग्धा को तीसरा क्रम था, मालविका बंसोड की विश्व रैंकिंग में 11स्थान का सुधार हुआ , वे 128वें स्थान पर आ गई।