मध्यप्रदेश में शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, सरकार ने देसी और अंग्रेजी शराब के बढ़ाए दाम

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: May 5, 2023

अगर आप मध्यप्रदेश के रहने वाले है और शराब के शौकीन है तो आपके लिए एक बुरी खबर है। शिवराज सरकार ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी और एक्स डिपो प्राइज बढ़ा दिया है जिस वजह से देसी और अंग्रेजी शराब के दाम बढ़ जायेंगे।

प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त राकेश कुर्मी ने बताया कि देसी प्लेन क्वार्टर अब 57 रुपये से बढ़कर 65 रुपये और मसाला 81 रुपये से बढ़कर 90 रुपये का हो गया है। इसी तरह अंग्रेजी शराब के रेट में 14 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल रहा है। फ़िलहाल प्रदेश में जिन दुकानों पर पहले का शराब का स्टॉक रखा हुआ है तब तक पुराने दामों पर शराब मिलेगी।

Also Read : Indore : नेमावर रोड स्थित टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में छाए धुएं के गुबार

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में संस्कृति मंत्री उमा भारती लम्बे समय से नशा और शराब बंदी को लेकर अभियान चला रही है। इसके परिणामस्वरूप शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति 2023-23 में शराब दुकानों पर बैठकर शराब पीने पर पाबंदी लगा दी। इसके अलावा धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज , गर्ल्स स्कूल, हॉस्टल से 100 मीटर के दायरे में शराब दुकान संचालन बंद कर दिया गया है