जल्द भारत में लॉन्च होगी Royal Enfield के साथ ये 5 सुपर Bikes, जानें पूरी डिटेल्स

इस साल भारतीय मोटरसाइकिल बाजार (Indian Bikes Market) में कई नई धमाकेदार बाइक (New Bikes Launch) एंट्री करने वाली है। कोरोना के बाद धीरे धीरे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री रफ़्तार पकड़ रही है। ऐसे में जल्द ही बाइक्स का बाजार चमकने वाला है। बताया जा रहा है कि अगस्त तक भारतीय बाजार में 5 धमाकेदार बाइक्स की एंट्री होने वाली है। ऐसे में जो बाइक्स लॉन्च होने वाली है आज हम आपको उनकी डिटेल्स बताने जा रहे है तो चलिए जानते है।

ये है वो 5 शानदार बाइक्स, रॉयल

BMW Motorrad : एक नई 310cc स्पोर्ट्सबाइक लॉन्च जुलाई में लांच करने का प्लान है। कहा जा रहा है कि ये नया मॉडल TVS Apache RR310 का रीबैज हो सकता है। हालांकि इन दोनों में कई अंतर होंगे लेकिन उसके जैसा ही ये मॉडल आने की संभावना जताई जा रही है।

जल्द भारत में लॉन्च होगी Royal Enfield के साथ ये 5 सुपर Bikes, जानें पूरी डिटेल्स

जल्द भारत में लॉन्च होगी Royal Enfield के साथ ये 5 सुपर Bikes, जानें पूरी डिटेल्स

Bajaj Pulsar : इस नई बाइक का नया लुक सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस नई बाइक का नाम Eclipse Edition रखा गया है। दरअसल, आने वाला मॉडल नई बजाज पल्सर एन250 का बेस्ट मॉडल होगा। ये अगले महीने ही बाजार में आ सकती है।

Must Read : Gold Price Today : फिर सोने-चांदी के दाम में आया उछाल, 51 हजार के करीब पहुंचा Gold, देखें Rate

जल्द भारत में लॉन्च होगी Royal Enfield के साथ ये 5 सुपर Bikes, जानें पूरी डिटेल्स

TVS Zeppelin : बता दे, 6 जुलाई को टीवीएस अपनी नई बाइक लॉन्च करने की सोचा रहा है। बताया जा रहा है कि Auto Expo 2018 में प्रदर्शित Zeppelin कॉन्सेप्ट वर्जन जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। ये TVS Zeppelin ब्रांड के लाइनअप में पहली क्रूजर होने वाली है।

जल्द भारत में लॉन्च होगी Royal Enfield के साथ ये 5 सुपर Bikes, जानें पूरी डिटेल्स

Kawasaki Versys 650 : कावासाकी कंपनी द्वारा अपडेटेड 2022 Versys 650 जल्द ही मार्किट में लॉन्च किया जाना है। ये अलगे महीने लॉन्च की जा सकती है।

जल्द भारत में लॉन्च होगी Royal Enfield के साथ ये 5 सुपर Bikes, जानें पूरी डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 : लोगों की पहली पसंद रॉयल एनफील्ड की नई बाइक जल्द ही लॉन्च होने वाली है। बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 जल्द ही भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। आपको बता दे, ये 350 और क्लासिक 350 की तरह ही 349cc एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। इतना ही नहीं इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिए जाएंगे।

जल्द भारत में लॉन्च होगी Royal Enfield के साथ ये 5 सुपर Bikes, जानें पूरी डिटेल्स