OnePlus Open Discount Offer: सैमसंग ओप्पो वीवो यहां तक की आईफोन को कड़ी टक्कर देने वाला वनप्लस फ्लैगशिप फोन के मामले में नंबर वन तक पहुंच बना रहा है। यदि आप फ्लैगशिप डिवाइस खरीदना चाहते और चाहते हैं कि फोल्डेबल फोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल जाए तो आप सीधे-सीधे ₹20000 बचा सकते हैं। अमेजन पर वनप्लस के फोल्डेबल फोन पर ₹20000 से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। यही ऑफर आपको फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है।
Mansoon Car Care Tips: कार में घुस जाए बारिश का पानी तो यह टिप्स नुकसान होने से बचाएगी
Flipkart-Amazon की सेल में OnePlus के इस फोन पर मिल रहा 19,250 का Discount , यह है Offer
19,250 का मिल रहा डिस्काउंट
वनप्लस ओपन Amazon पर 1,39,999 रुपये (16GB 512GB) में लिस्टेड है। इसे वोएजर ब्लैक और एमराल्ड डस्क कलर में लिस्ट किया गया है लेकिन SBI Credit Card ट्रांजेक्शन के जरिए आप फोन पर फ्लैट 19,250 रुपये की छूट ले सकते हैं। बता दें कि ये ऑफर सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए है। साथ ही, वनप्लस एक्सचेंज कैशबैक ऑफर में 57,950 रुपये तक की छूट दे रहा है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर ये डिवाइस बिना किसी ऑफर के 1,19,779 रुपये में मिल रहा है। जिन लोगों के पास बैंक कार्ड नहीं है उनके लिए फ्लिपकार्ट इसे खरीदने का सबसे बेहतरीन ऑप्शन है।
डील को आसान बनाने के लिए आप नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी चेक कर सकते हैं। बैंक ऑफर को अप्लाई करने के बाद, फोन की कीमत 1,20,749 रुपये हो जाती है। इस कीमत पर, ये बुक-स्टाइल फोल्डिंग हैंडसेट सबसे जबरदस्त डील है। चलिए अब डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डालते हैं…
MNREGA Scheme: खुशखबरी : मनरेगा योजना में बढ़ने वाली है मजदूरी! बढ़ सकते हैं काम के दिन
OnePlus Open के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो OnePlus के पहले फोल्डेबल फोन में 6.31-इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। वही अगर इंटरनल डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 7.82-इंच की स्क्रीन दी गई है। इन दोनों डिस्प्ले पैनल में आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट और LTPO 3.0 तकनीक का फायदा मिलता है। इसके अलावा इन डिस्प्ले में आपको 2,800nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो फोल्डेबल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसको 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इस डिवाइस में आपको 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,805mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी ने बताया किवनप्लस ओपन को 10 साल तक डेली 100 बार फोल्ड किया जा सकता है। इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का मुख्य सेंसर और 64MP टेलीफोटो सेंसर मिलता है।
Sawan 2024 : सावन में क्यों वर्जित होता है नॉनवेज और मदिरापान? शिवपुराण में महादेव ने कही हैं ये बात
Oneplus Open Review
Sawan Special Songs: सावन में जरूर सुने भगवान शिव के यह गाने, भक्ति में लीन हो जाएंगे आप