MP News: भोपालवासियों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी सौगात, जीजी फ्लाईओवर का कल होगा लोकार्पण

Abhishek singh
Published on:

भोपाल में 148 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गायत्री-गणेश मंदिर फ्लाईओवर (जीजी) का लोकार्पण जल्द होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में घोषणा करते हुए बताया कि 23 जनवरी को सुबह 11 बजे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के प्रति हमारे दृष्टिकोण ने सकारात्मक परिणाम दिए हैं, और अब राजधानी भोपाल के एक प्रमुख मार्ग पर एक नए फ्लाईओवर का लोकार्पण होने जा रहा है। यह मार्ग भोपाल के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, जिससे जनता को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अधोसंरचना परियोजनाओं के माध्यम से हमने जनता का विश्वास जीता है। साथ ही, उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे भविष्य की योजनाओं के लिए अपने सकारात्मक सुझाव सीएम हाउस में भेजें, जिन्हें हम उचित तरीके से लागू करेंगे।

2734 मीटर लंबा पुल भोपाल के विकास की नई दिशा

गायत्री मंदिर और गणेश मंदिर के बीच स्थित यह पुल लगभग 2734 मीटर लंबा है, और इसकी निर्माण लागत करीब 148 करोड़ रुपये है। भोपालवासी लंबे समय से इस पुल का इंतजार कर रहे थे। वल्लभ भवन चौराहे से शुरू होने वाले इस फ्लाईओवर पर करीब 60% ट्रैफिक गणेश मंदिर के पास उतरेगा। केवल वे वाहन चालक जो एमपी नगर, ज्योति टॉकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा या व्यापमं चौराहा से होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे, वे फ्लाईओवर का उपयोग नहीं करेंगे। इससे लाभ यह होगा कि इन चारों प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक की गति बनी रहेगी और रुकावटें कम होंगी।