मौके से राजेश राठौर
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए कल रात को निकली रैली की शुरुआत से लेकर आधे रास्ते तक कार में आगे बैठे नड्डा ने गेट के कांच तक नहीं खोलें। उसके बाद रैली जब आधे रास्ते तक पहुंच गई तब कहीं जाकर नड्डा कार मैं खड़े हो गए।
दीनदयाल दफ्तर से शुरू हुई रैली में बड़े अस्पताल के आसपास के मंचों पर भीड़ बहुत कम थी उसके बाद मधुमिलन चौराहे से लेकर रीगल चौराहा और राजकुमार ब्रिज तक भी यही हाल था। अलग-अलग विधानसभाओं की जवाबदारी सभी विधायकों को दी थी, लेकिन विधानसभा 5 व 3 के मंच आगे पीछे लगा दिए गए। उसके बाद राजकुमार ब्रिज पर आतिशबाजी हुई। ब्रिज से उतरने के बाद पुलिस लाइन तक चार पांच मंच लगे थे। उसके आगे ठाकरे प्रतिमा से लेकर मरीमाता चौराहे के बीच भी कुछ खास मामला नहीं था। मरीमाता चौराहे पर जरूर गोलू शुक्ला ने भीड़ जुटा रखी थी विधायक महेंद्र हार्डिया अपने इलाके के एक ही मंच पर खड़े थे।
आकाश विजयवर्गीय भी एक ही मंच पर थे उसके बाद कार में बैठ गए। मरीमाता चौराहे से लेकर लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक बीच में गिने चुने मंच लगे हुए थे। लक्ष्मीबाई प्रतिमा पर मालिनी गौड़ लवाजमे साथ खड़ी थी। यहां बड़ी मुश्किल से नड्डा की कार का कांच का खुला। यहां से लेकर आगे तक लगातार मंच लगे थे। उसके बाद नड्डा से प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और गौरव रणदिवे ने आग्रह किया कि कार पर खड़े हो जाए। तब जाकर नड्डा कार में खड़े हो गए। नड्डा जब कांच बंद करके कार में बैठे रहे थे, उस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा कार के पीछे के दोनों गेट के वहां खड़े हो गए थे। कार्यकर्ताओं को समझ में ही नहीं आ रहा था कि शिवराज की रैली है या नड्डा की। हर कोई नड्डा को ढूंढ रहा था। हार फूल के कारण कार के कांच भी गंदे हो गए थे तो कार्यकर्ताओं को पता नहीं चला कि नड्डा कहां बैठे हैं और कौन सी कार में है।
लक्ष्मी बाई प्रतिमा के आगे मालिनी गौड़ फिर एक मंच पर पहुंची वहां पर नड्डा कार पर सवार हो गए थे नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत के लिए धन्यवाद भी दिया और मालिनी गौड़ के सभी मंचों पर भीड़ भी अच्छी थी। राऊ विधानसभा के मंच के वहा मधु वर्मा कार को रोकने का प्रयास करते रहे लेकिन नहीं रुके। उसके आगे रामचंद्र नगर चौराहे पर विधानसभा 1के निरंजन चौहान गुड्डू के मंच के वहां कार रुकी जिसके बाद स्वागत हुआ और आगे बढ़े। यहीं पर आईडी अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी बड़ा मंच लगा रखा था। लगातार आतिशबाजी यहां से होना शुरू हो गई थी जो एयरपोर्ट थाने तक चली।
रास्ते में एक जगह कार के सामने टकराने के कारण एक युवक कार्यकर्ता गिर गया, हालांकि उसको लगी नहीं। पुलिस वाले भीड़ को बार-बार कार के सामने से हटा रहे थे हालांकि कोई बहुत ज्यादा भीड़ भी नहीं थी। जो मंच पर कार्यकर्ता थे वह स्वागत करने के बाद रैली में शामिल नहीं हुए। इन सबके बावजूद रैली को ठीक-ठाक कहा जा सकता है रात को 9 बजे भाजपा दफ्तर से निकले नड्डा डेढ़ घंटे में एयरपोर्ट पहुंचे। वहां पर उनका परिवार पहले से मौजूद था उनके साथ में प्राइवेट प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.