5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान आज हो गया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ है। ऐसे में पांच राज्यों चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिसके चलते 15 जनवरी तक पदयात्रा, रोड शो, साइकिल और बाइक रैली पर रोक लगा दी गई है।
2022 विधानसभा चुनावों का ऐलान-
UP में 7 चरणों मे चुनाव होगा-
- प्रथम चरण-10 फरवरी
- द्वितीय चरण-14 फरवरी
- तृतीय चरण-20 फरवरी
- चतुर्थ चरण-23 फरवरी
- पांचवा चरण-27 फरवरी
- छठा चरण-3 मार्च
- सातवां चरण-7 मार्च
- 10 मार्च को होगी मतगणना
Live Update :
- मणिपुर में 2 तो पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में होगा चुनाव: चुनाव आयोग
- चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि चुनाव प्रचार डिजिटल, वर्चुअल, मोबाइल के जरिए करें। फिजिकल प्रचार के पारंपरिक साधनों का इस्तेमाल कम से कम करें। साथ ही उन्होंने कहा है की रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कोई प्रचार, जन संपर्क राजनीतिक पार्टियां नहीं कर सकेंगी। विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। विजय उम्मीदवार दो लोगों के साथ प्रमाण पत्र लेने जाएंगे। पार्टियों को तय जगहों पर ही सभा करने की अनुमति होगी। सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को अंडरटेकिंग देनी होगी कि वे कोविड गाइड लाइन का पालन सख्ती से करेंगे।