अरविंद केजरीवाल की जेल में बिगड़ रही सेहत, आखिर क्या है वजह ?

Shivani Rathore
Published on:

अरविंद केजरीवाल की सेहत तिहाड़ जेल में क्यों बिगड़ रही है, राउज एवेन्यू कोर्ट में इसे लेकर सुनवाई हुई। उनका शुगर लेवल बढ़ने की वजह उनके घर का खाना है, ऐसा ईडी के वकील ने कहा है। इस टिपणी पर केजरीवाल के वकील ने विरोध जताया है।

शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल के शुगर बढ़ने की वजह उनका घर का खाना है, वकील जुहैब हुसैन ने ईडी की ओर से अदालत को बताया। इस पर केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने विरोध करते हुए कहा यह बयान मीडिया के लिए दिया जा रहा है, जबकि यह दावा बिलकुल बेबुनियाद है। आगे उन्होंने कहा की उन्हें डॉक्टर द्वारा बताया भोजन ही दिय जा रहा है। इस पर कोर्ट ने कहा की वह जेल से रिपोर्ट मांगेगी।