Indore Pride Day: रंजीत हनुमान के दरबार में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, लगातार 12 घंटे प्रस्तुति देंगे कलाकार

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। इंदौर स्थापना दिवस के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के तहत रणजीत हनुमान मंदिर परिसर एवं गांधी हॉल में आयोजित कला एवं संस्कृति पर आधारित धरोहर कार्यक्रम मैं कलाकारों द्वारा अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इंदौर गौरव महोत्सव के अंतर्गत कला सांस्कृतिक एवं साहित्य दिवस के अवसर पर रंजीत हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित धरोहर संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ द्वारा कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व एमआईसी सदस्य सुधीर देंडगे, पूर्व पार्षद भारत पारख, कंचन गिदवानी, लता लड्ढा, मंदिर परिसर के प्रबंधक पुजारी व बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

इसके साथ ही धरोहर कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित राग चक्र कार्यक्रम में ग़ज़ल सेट में गुरु गौतम सर की रचना की प्रस्तुति दी गई जिसमें कलाकार संगीत गुरुकुल के छात्र गुरुशा दुबे, प्रज्ञा शर्मा, अदिति खंडेलवाल, तबला- सोपान बकोरे
हारमोनियम – मयूर पाण्डेय द्वारा भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

Must Read- गौरव दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए इन 5 संस्थानो पर मिलेंगे पास

साथ ही उड़ान खटोला वोकल्स – आकाश राजवंशी, विजय मुकाती, कोरस- हिमांशु सिंह, संस्कार शर्मा, बांसुरी – उज्जवल ठाकरे, तबला – आभास काज, ढोल – प्रबल ढोलक, हारमोनियम – निशांत द्वारा भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

इंदौर गौरव दिवस के अंतर्गत गांधी हॉल परिसर में आयोजित धरोहर कार्यक्रम राग चक्र गीत में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं प्रसिद्ध गायक डॉ गौतम काले की उपस्थिति में गुरुकुल संस्थान के चेतना खले, अनुजा वलिंजकरी, अमित अलेकर मुख्य गायक, संगत वोकल्स सपोर्ट, स्नेहा क्षीरसागर, मयूरी गर्गवी, सौम्या इंदुरकरी, रिया सक्सेना, यश फाफुनकर, तन्मय बोबडे हारमोनियम- मयूर पांडेय, तबला- राहिल बेने, पखवज-प्रखर विजयवर्गीय, कार्यक्रम में पं जसराज  से संबंधित संगीत और जसराज की सभी रचनाओं का प्रदर्शन किया, संस्था गुरुकुल एवं अन्य कला एवं संस्कृति अकादमी द्वारा लगातार 12 घंटे तक प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद दीपिका कमलेश नाचन एवं अन्य जनप्रतिनिधि के साथ ही बड़ी संख्या में श्रोतागण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Must Read- डायल किया अगर ये कोड तो हैक हो जाएगा WhatsApp, हो जाए सावधान