डकैती की योजना बनाने वाली हथियारों से लैस गैंग, पुलिस की गिरफ्त में

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर महानगर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अति. पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 श्री राजेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजेश व्यास के द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग गश्त व अपराधियों पर नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री व्ही. पी. एस. परिहार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा थाना क्षेत्र में डकैती डालने की योजना बनाने वाले 5 बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है।

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस थाना द्वारकापुरी की टीम कार्रवाई कर रही हैं। इसी क्रम में दिनांक 17.01.2022 को मुखबिर सूचना पर थाना क्षेत्र के अहीरखेडी से मुखबिर सूचना पर अहीरखेडी में डकैती की योजना बनाते हुए आरोपी सोनू उर्फ बासी पिता राधेश्याम जोशी 36 साल नि. 75 प्रजापत नगर इन्दौर से एक तेज धार दार तलवार, दिनेश पिता लीलाधर सिंधी 41 साल नि. 25 द्वारकापुरी इन्दौर के कब्जे से एक लोहे का तेजधार दार छुरा, धर्मेन्द्र पिता देवीलाल राठौड़ 36 साल नि. गुरुशंकर नगर इन्दौर के कब्जे से एक लोहे की टामी व चाबी का गुच्छा ,राहुल पिता सुनील यादव 26 साल नि. 56 बी प्रजापत नगर इन्दौर के कब्जे से एक लोहे का फालिया व एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल तथा रोहित पिता अशोक रूपारे के कब्जे से एक लोहे की हथोडी व एक होण्डी साईन मोटर सायकल व को जप्त किया जाकर आरोपीगण को गिरप्तार किया गया। उक्त आऱोपीगण से पूछताछ जारी है। जो और भी कई प्रकरणों में खुलाशे की संभावना है।

Good News: नेचरिंग नेबरहूड चैलेंज में देश की टॉप 10 स्मार्ट सिटी में हुआ इंदौर का चयन

संपूर्ण कार्यवाही एवं आरोपीगण की गिरफ्तारी में सउनि संजय चौहान, सउनि भंवर सिंह भाबर, सउनि मंगलेश्वर बघेल, प्रआर.3531 ओमप्रकाश अवास्या, प्रधान आर. 3020 मोहन सोलंकी, आर. 3393 तनमय तोमर, आर. 3099 विक्रम, आर. 1821 पुरन सिंह, आर. 3346 शंशाक दुबे, आर. 3234 स्वदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उक्त गिरप्तार आरोपीगणों से विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी
(1) सोनू उर्फ बासी पिता राधेश्याम जोशी 36 साल नि. 75 प्रजापत नगर इन्दौर
(2) दिनेश पिता लीलाधर सिंधी उम्र 41 साल नि. 25 द्वारकापुरी इन्दौर
(3) धर्मेन्द्र पिता देवीलाल राठौड़ 36 साल नि. गुरुशंकर नगर इन्दौर
(4) राहुल पिता सुनील यादव 26 साल नि. 56 बी प्रजापत नगर इन्दौर
(5) रोहित पिता अशोक रुपारे उम्र 22 साल नि.97 हुकमा खेडी थाना राजेन्द्र इन्दौर
6. अनिकेत पिता धर्मेन्द्र योगी निवासी-69 डाकतार कालोनी इन्दौर(फरार)