Apple Update: Apple ने इस हफ्ते iPhone यूजर्स के लिए iOS 17.5 का लेटेस्ट अपडेट रोलआउट कर दिया है। यह अपडेट कुछ खास फीचर्स के साथ आता है, जिनमें से कुछ खास तौर पर यूरोपीय यूनियन (EU) के यूजर्स के लिए हैं।
बता दें कि, पिछले कुछ हफ्तों से इस अपडेट को टेस्टर्स द्वारा ट्रायल किया जा रहा था, लेकिन अब इसे सभी योग्य iPhone यूजर्स के लिए आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है। आप आसानी से इस अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करके नए फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
iOS 17.5 में क्या है नया?
1. वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करें (केवल EU के लिए)
यूरोपीय यूनियन यूजर्स के लिए वेब डिस्ट्रिब्यूशन: EU में रहने वाले यूजर्स अब ऐप स्टोर के अलावा अन्य वेबसाइटों से भी ऐप डाउनलोड कर सकेंगे। यह बदलाव यूरोपीय यूनियन के डिजिटल मार्केट्स ऐक्ट (DMA) का अनुपालन करने के लिए किया गया है।
2. रिपेयर स्टेट मोड
अब तक iPhone को रिपेयर पर देते समय उसका Find My बंद करना होता था. लेकिन अब नए रिपेयर स्टेट मोड से आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं. अपनी Apple ID और पासवर्ड डालने के बाद ये मोड ऐक्टिव हो जाएगा और आप जान सकेंगे कि आपका फोन कहां है.
3. Apple News+ ऑफलाइन मोड
अब आप Apple News+ के पेड सब्सक्रिप्शन पर कंटेंट ऑफलाइन भी पढ़ सकेंगे. साथ ही, इसमें Wordle जैसा एक नया डेली वर्ड गेम भी शामिल किया गया है जिसे Quartiles कहते हैं.
4. दूसरे ब्लूटूथ ट्रैकर्स का अलर्ट
ये अपडेट Apple और Google की एक कोशिश है जिससे लोगों को ट्रैक करने वाले डिवाइसों से बचा जा सके. इस फीचर की मदद से अब iPhone यूजर्स को पास के किसी भी अज्ञात ट्रैकिंग डिवाइस का अलर्ट मिल जाएगा,
और भी बहुत कुछ: iOS 17.5 में कई अन्य बग फिक्स और परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट भी शामिल हैं।
अपडेट कैसे डाउनलोड करें:
आप अपने iPhone पर सेटिंग्स > जनरल > सॉफ़्टवेयर अपडेट में जाकर iOS 17.5 अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।