अनुराग कश्यप ने Gangs of Wasseypur 3 पर किया बड़ा खुलासा, जानें तीसरा पार्ट आएगा या नहीं

Ravi Goswami
Published:
अनुराग कश्यप ने Gangs of Wasseypur 3 पर किया बड़ा खुलासा, जानें तीसरा पार्ट आएगा या नहीं

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने साल 2012 में रिलीज के साथ हंगामा मचा दिया था। पहले दो भागों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है जिसके बाद अब इसके तीसरे पार्ट के लिए फैंस का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। अब फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म का तीसरा पार्ट आएगा या नहीं, इसका खुलासा कर दिया है।

अपने दमदार प्रदर्शन और असरदार कहानी के लिए यह फिल्म जानी जाती है। इसे अब तक दो भागों में देखा गया। दर्शकों ने इन दोनों पार्ट्स को खूब पसंद किया था। लेकिन फैंस के बीच पिछले काफी समय से इसके तीसरे भाग को लेकर उत्सुकता बनी हुई है लेकिन क्या वाकई में इस फिल्म का तीसरा भाग आएगा या नहीं। इसे लेकर खुद फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने खुलासा कर दिया है।

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा की अभी फिलहाल में इसके तीसरे पार्ट को लेकर कोई योजना नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की तीसरे पार्ट को बनाने की उनकी कोई इच्छा भी नहीं है।