आम आदमी के लिए एक और झटका, महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

Share on:

नई दिल्ली। बजट सत्र के बाद अब केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई का एक और झटका दिया है। सरकारी तेल कंपनियों ने 4 फरवरी को गैस सिलेंडर (LPG Gas) के भाव में इजाफा कर दिया है। आज से घरेलु रसोई गैस के लिए अब आपको ज्यादा रूपए खर्च करने होंगे। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। साथ ही कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 6 रुपये तक घटाए गए हैं। जिसके चलते कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कुकिंग गैस की कीमत 719 रुपये हो गई है

वही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक, आज से उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कुकिंग गैस की प्रति सिलेंडर कीमत 719 रुपये, कोलकाता में 745.50 रुपये, मुंबई में 719 रुपये और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

आपको बता दें कि, हार महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। जिसके चलते अब इस बार एक फरवरी को सिर्फ कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन घरेलू गैस के दामों में बदलाव नहीं किया गया था। आज इसके दाम भी दाम छह रुपये प्रति सिलेंडर घट गए हैं।

अब देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए हैं।