बिहार : बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. शनिवार को मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड में एक निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ.
यह हादसा मधेपुर प्रखंड के भेजा कोसी बांध चौक से महपतिया मुख्य सड़क ललवारही पर हुआ. जानकारी के अनुसार, करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से 4 पिलर वाला पुल का निर्माण किया जा रहा था. दो दिन पहले ही इस गर्डर की ढलाई का काम हुआ था.
बताया जा रहा है कि तेज बारिश और बढ़ते हुए जलस्तर के कारण नदी का पानी शटरिंग से टकरा गया, जिससे गर्डर भरभराकर गिर गया. घटना के समय पुल के दो पिलर के बीच बीम ढालने का काम चल रहा था.
इस हादसे के बाद कुछ लोगों ने गार्डर गिरने की घटना को पुल गिरने से जोड़कर अफवाह फैला दी. जिससे आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. इस घटना के बाद बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. विभाग द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी.