कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, समीर दीक्षित भाजपा में हुए शामिल

RitikRajput
Published on:

Mp Election 2023 : मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे पार्टियों में दल बदल का दौर तेज हो चुका है। बता दे कि, मध्यप्रदेश के चुनावों के आगामी महौल में, जबलपुर पश्चिम क्षेत्र से कांग्रेस ने दिलचस्प दल के बदलते पालों का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है। यहां, कांग्रेस के नेता समीर दीक्षित ने भाजपा का साथ थाम लिया है। इससे कांग्रेस को बड़ा झटका पहुंचा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा की सदस्यता दिलवाई है।

समीर दीक्षित ने बताया कि कांग्रेस के आपसी गुटबाजी और विकास के चक्कर में वह भाजपा के साथ जुड़े हैं। उन्होंने सांसद राकेश सिंह के विकास कार्य और उनकी सोच के प्रभाव में भाजपा के साथ शामिल होने का फैसला किया है। वह राकेश सिंह के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

इस बार चुनाव बेहद रोचक होने के आसार हैं, क्योंकि वहां बीजेपी और कांग्रेस के बगीचे के साथ-साथ जयस, भीम आर्मी, आम आदमी पार्टी, और जनता कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों को उतार रहे हैं। इस चुनाव में देखने को है कि ऊँट किस करवट बैठेगा, और कौन आगे बढ़कर चुनावी खूबसूरती को दर्ज करेगा।