Indore News : देशभर में सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ होली मनाई गई. इस बीच इंदौर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला एसआई को होली अनाउंसमेंट करना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि होली पर ड्यूटी के दौरान लसूड़िया थाना क्षेत्र की एक महिला एसआई खुशबू परमार अपने क्षेत्र का दौरा कर रही थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी में बैठी खुशबू ने वायरलेस सेट के जरिए लोगों को होली के बारे में समझाइस दी. इस दौरान वह ऐसा कुछ बोल बैठी कि यह मामला पूरे इंदौर में गरमा गया.
दरअसल, सब इंस्पेक्टर खुशबू परमार ने दौरा करते हुए लोगों को वायरलेस सेट के माध्यम से समझाइस देते हुए कहा, “जनता से निवेदन है, आचार संहिता का ध्यान रखें. अपने-अपने घर चले जाएं. 4 बजे तक होली खेलने का समय निर्धारित किया गया था. इस दौरान उन्होंने आगे कहा, “इस मौके आप अपने घर में रहें वरना पुलिस द्वारा लट्ठमार होली का आयोजन किया जाएगा.”
इसके बाद उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जो खुशबु के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है.
रील बनाने के लिए बनाया वीडियो
सोशल मीडिया पर रील पोस्ट करने के लिए खुशबू ने इस वीडियो को बनाया, जिसे पोस्ट करने के बाद हड़कंप मच गया है. इतना ही नहीं यह वीडियो वायरल होते हुए वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा, जहां अधिकारियों ने एसआई खुशबू के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए है.
वीडियो वायरल होगी हुई ये कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि रील के जरिए वीडियो बनाते समय सब इंस्पेक्टर खुशबू परमार लोगों को समझाइस देते हुए खुद मुस्कुरा रही थी. वायरल हो रहे इस वीडियो पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस ने महिला एसआई पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है.
पीएचक्यू का सख्त आदेश
प्रदेश में किसी भी तरह की रील बनाने को लेकर पीएचक्यू का सख्त आदेश है. उन्होंने साफ तौर पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को कहा है कि सोशल मीडिया पर जारी होने वाली पोस्ट पर खास नजर रखी जाए. इस तरह की गतिविधि पर रोक है.
कमिश्नर बोले – सख्त कार्यवाही करेंगे
मामले में जब पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने एसआई के खिलाफ डीसीपी को जानकारी देकर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है.