अनन्या पांडे का खास रहेगा 2023 का क्रिसमस, यहां करेंगी सेलिब्रेट

Shivani Rathore
Published on:

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अनन्या पांडे आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। अनन्या अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी लाइफ से जुड़ी मजेदार अपडेट और तस्वीर साझा करती रहती है। फैंस भी उनके बारे में नई-नई बातें जानने के लिए बेताब रहते हैं। अनन्या इन दिनों अपनी फिल्म खो गए हम कहां को लेकर सुर्खियों में है। इन दिनों वे कहीं ना कहीं फिल्म का प्रमोशन करती नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले ही ऐक्ट्रेस अपने नए घर में शिफ्ट हुई है। वे अपना 2023 का क्रिसमस सेलिब्रेशन अपने नए घर में करने वाली हैं।

अनन्या पांडे ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वे इस साल क्रिसमस अपने नए घर में सेलिब्रेट करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने अपने नए घर के एक क्रिसमस ट्री की झलक भी शेयर की है। क्रिसमस ट्री को अनन्या ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया है। आपको बता दें, अनन्या ने दिवाली के खास मौके पर नया घर खरीदा था। इस नए घर का इंटीरियर डिजाइनिंग गौरी खान ने किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी ‘मेरे नए घर में पहला क्रिसमस।’

अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट

अनन्या पांडे को आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए खूब सराहना मिली थी। अब अनन्या जल्द ‘खो गए हम कहां’ में नजर आने वाली है। यह फिल्म 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव भी नजर आने वाले हैं।