दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर ने CPR देकर बचा ली जान

Share on:

दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल का दौरा पड़ने पर महिला डॉक्टर ने 5 मिनट में बुजुर्ग की जान बचाकर सभी को हैरान कर दिया है. इस लाइफ सेविंग मोमेंट को एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर हर कोई महिला डॉक्टर की तारीफ कर रहा है।


दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ने पर वहां मौजूद महिला डॉक्टर ने उनकी जान बचाई. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स महिला डॉक्टर की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर मौजूद महिला डॉक्टर बीमार व्यक्ति के सीने पर दबाव डाल रही हैं. उसके आसपास लोगों की भीड़ भी देखी जा सकती है।

महिला डॉक्टर ने बचाई जान

वीडियो के मुताबिक, डॉक्टर ने 5 मिनट में मरीज को होश में ला दिया और उसके होश में आने तक उसे प्रोत्साहित करती रही. बाद में एयरपोर्ट अधिकारियों ने व्यक्ति को आगे का इलाज दिया। हालांकि डॉक्टर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं।