द‍िल्‍ली कोच‍िंग जैसा हादसा MP में होते-होते बचा, अंडरपास में डूबी कार, अंदर अटकी लोगों की सांसें

Shivani Rathore
Published on:

मध्य प्रदेश के खंडवा में भारी बारिश का दौर जारी है। जलभराव की जानकारी शहर के कई इलाकों से आ रही है। जलनिकासी नहीं होने के चलते खंडवा के कई अंडरपास पानी से लबालब हो चुके हैं। इसी बीच तीन पुलिया बाईपास को लेकर जानकारी सामने आई है। जलभराव के चलते यहां भी वागमन ठप हो गया है।

एक कार तेज बारिश के बीच अंडरपास में फंस गई। जिसके बाद कार में मौजूद लोगों की सांसें अटक गईं। लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।  खंडवा के तीन पुलिया स्थित अंडरपास में पानी भरे होने के बाद भी कार सवार ने लापरवाही बरती। गहरे पानी से उसने परिवार की जान की परवाह न करते हुए कार निकालने की कोशिश की। लेकिन कार आगे जाकर फंस गई। जिसके बाद समय रहते कार सवार लोगों को सुरक्षित निकाला गया। जेसीबी की मदद सेबाद में कार को भी  निकाला गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा बच गया। वरना कार सवार लोगों की जान पर बन सकती थी।