अमृतपाल सिंह और इंजीनियर रशीद ने सांसद पद की ली शपथ, कोर्ट से पैरोल के बाद पहुंचे संसद भवन

ravigoswami
Published on:

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और कश्मीरी नेता इंजीनियर रशीद ने सांसद की शपथ ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने चौंबर में दोनों नवनिर्वाचित सांसदों को संसद सदस्यता की शपथ दिलाई। बता दें अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट जीतें है। हालांकि, जब लोकसभा का सत्र चल रहा था तो वो जेल में बंद थे। इसी वजह से अब उन्हें शपथ दिलाई गई।

जम्मू कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आए इंजीनियर रशीद ने शपथ ग्रहण की हैं। हालांकि इससे पहले सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण की थी। लेकिन जेल में होने के कारण अमृतपाल सिंह और इंजीनियर रशीद सत्र के दौरान शपथ नहीं ले पाए थे। नए सांसद को 60 दिन के अंदर शपथ लेना होता है नहीं तो सदस्यता जा सकती है।

खालीस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों का सामना कर रहे शेख अब्दुल रशीद शुक्रवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लिया। जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद चुने गए रशीद आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें इंजीनियर रशीद के नाम से भी जाना जाता है। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने हाल के संसदीय चुनावों में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी।