मुंबई की आम्रपाली गन आज सबस्क्रिप्शन के आधार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बन गई है। बताया जा रहा है कि एडल्ट कंटेंट क्रिएशन प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस ने आम्रपाली को हाल ही में कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। दरअसल, इससे पहले कंपनी के संस्थापक ने अपने पद को छोड़ दिया। वहीं बात करें आम्रपली की तो वह मुंबई में जन्मी हुई है। वह OnlyFans कंपनी से बीते 2 साल से जुड़ी हुई है।
आम्रपाली गन कौन है –
जानकारी के मुताबिक, मुंबई में आम्रपाली गन का जन्म हुआ है। वह एक मार्केटर है। वह इन दिनों अभी कैलिफोर्निया में रह रही हैं। उनकी उम्र 36 साल है। आम्रपाली ने FIDM से मर्चेंडाइज मार्केटिंग में कला की डिग्री की हुई है। साथ ही उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक किया और फिर हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाइन से उद्यमिता का प्रमाण पत्र लिया। ऐसे हुई थी आम्रपाली के करियर की शुरुआत 2007 में की थी। वहीं उन्होंने 2020 में OnlyFans के साथ काम शुरू किया था।