Amir Khan की बेटी Ira Khan ने पूल में मनाया अपना 25वां बर्थडे, तस्वीरें वायरल

shrutimehta
Published on:

आमिर खान की बेटी ने पूल में मनाया अपना बर्थडे

बॉलीवुड (Bollywood) के स्टार आमिर खान (Amir Khan) की लाडली बेटी आइरा खान (Ira Khan) ने अपना 25वां बर्थडे (Birthday) मनाया। आइरा खान की पूल में केक कटिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनके पार्टी की इनसाइड फोटोज़ भी सामने आ गई है। आइरा खान ने अपना बर्थडे पूल पार्टी ऑर्गेनाइज (Pool Party Organize) करके मनाया। फोटोज़ डलते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।

Also Read – Amir Khan की बेटी ने स्विमवियर में डाली फोटो, इंटरनेट का बढ़ाया पारा

आइरा खान ने बिकिनी पहनकर काटा केक

आइरा खान की बर्थडे पार्टी की पिक्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। आइरा खान ने टू-पीस बिकिनी पहनकर अपने पापा आमिर खान, मम्मी रीना दत्ता और भाई आजाद राव खान के साथ केक कट करा। BollywoodLife.com की रिपोर्ट के मुताबिक, आइरा खान ने इस बार अपने दोस्तों को बर्थडे पर पूल पार्टी दी है। इस पार्टी की तस्वीरें अब वायरल होने लगी है। जिस पूल में उन्होंने अपने दोस्तों के लिए पार्टी रखी वह पूल उनके घर के अंदर ही था। इस पूल में आइरा ने अपने सारे दोस्तों के साथ काफी एन्जॉय करा।

बॉयफ्रेंड के साथ डाली रोमांटिक फोटो

आइरा खान पूल में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करके काफी खुश थी। सामने आई उनकी तस्वीर में यह बात साफ झलक रही है। इसके साथ ही उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे भी पार्टी में आए थे। आइरा खान ने पूल में अपने बॉयफ्रेंड को हग करते हुए तस्वीर पोस्ट की है। आइरा खान का बर्थडे केक बहुत स्पेशल था। यह केक व्हाइट क्रीम पर बेस्ड था। आइरा खान की इन तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी ओर किया हुआ है सभी उनकी तस्वीरों को पसंद भी कर रहें है।

Also Read – Lockup जितने के बाद Munawar Faruqui की चमकी किस्मत, 2 बड़े रियलिटी शोज़ में आएंगे नज़र