अक्षय की ‘ओ माय गॉड 2’ होगी इस प्लेटफार्म पर रिलीज

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार काफी समय से दर्शकों का दिल जीतने में फेल हो रहे हैं। अक्षय की लगातार एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई है। इस बीच अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। इस मूवी को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जाएगा।
ओटीटी पर रिलीज करने की वजह
अक्षय की पिछली फिल्में बच्चन पांडे, अतरंगी रे, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज, रामसेतु और सेल्फी का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल देखने को मिला है। इसीलिए माना जा रहा है कि इन फिल्मों के फ्लॉप हो जाने की वजह से ही ‘ओ माय गॉड 2’ को डायरेक्ट ओटीपी पर रिलीज किया जाएगा। जबकि ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट की माने तो अभी तक इस बात आफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिला है।
संबंधित खबरें -
#LetsCinema Exclusive: Akshay Kumar’s #OhMyGod2 (OMG 2) opts for Direct OTT release via Voot/Jio Cinema. pic.twitter.com/305sCH6Iqx
— LetsCinema (@letscinema) March 16, 2023
अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओ माय गॉड’ का सीक्वेल है, ‘ओ माय गॉड 2’
‘ओ माय गॉड’ मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस मूवी के बाद अक्षय कुमार का ग्राफ काफी बढ़ गया था। अक्षय और परेश रावल की जोड़ी ने इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर तरीके से एंटरटेन किया था। इनके अलावा मूवी में महेश मांझेकर और मिथुन चक्रवर्ती समेत कई और सितारों ने अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया था।
इस प्लेटफार्म पर होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा-वूट पर रिलीज किया जा सकता है।
Also read- शादी के बाद पत्नी की निकली दाढ़ी, तो पति ने लिया ये फैसला