शादी के बाद पत्नी की निकली दाढ़ी, तो पति ने लिया ये फैसला

Shivani Rathore
Published on:

देश दुनिया में आजकल अजब – गजब खबर देखने को मिलती रहती है, कुछ ऐसे ही अनोखी और हैरान करने खबर हाल ही में पंजाब से आई। जहाँ शादी के तुरंत बाद ही एक महिला को दाढ़ी और मूंछ आ गई। जिस वजह से उसके पति ने उसे छोड़ दिया।

बता दें, यह घटना पंजाब की मनदीप कौर की है। मनदीप अपनी आपबीती सुनाते हुए कहती हैं कि 2012 में शादी करने से पहले उनके चेहरे पर कभी बाल नहीं थे। लेकिन, शादी के कुछ साल बाद चीजें एक दम बदल कई जब उनके चेहरे और ठुड्ढी पर बाल आ गए। इस वजह से मनदीप के पति ने उनसे तालाक ले लिया, और उनकी जिंदगी पूरी तरीके से बदल गई।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम के कारण मनदीप डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। अपने मानसिक स्वास्थ्य से निपटने और अपनी जिंदगी में आएं इस अजीब बदलाव के चलते मनदीप ने गुरूद्वारा जाना शुरू कर दिया। वह बताटी हैं कि ईश्वर का ही आशीर्वाद है जो मैं अपने शरीर के बदलावों को स्वीकार कर आगे बढ़ रही हूं।

Also Read : CM शिवराज ने महू कांड पर किया मुआवजे का ऐलान, मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये, सरकारी नौकरी और बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा

मनदीप अपने दाढ़ी- मूंछ वाले लुक के लिए आगे कहती हैं कि ये मेरा बेस्ट फीचर हैं। और अब मनदीप ना ही शेव करती है और ना ही अपने आप को कम आंकती है। उन्होंने अपने आपको पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है।