उत्तरकाशी टनल हादसे पर फिल्म बनाएंगे अक्षय कुमार! सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई वायरल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 28, 2023

Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue : उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। 17 दिन बाद मजदूरों ने सूरज देखा है। मजदूरों को बचाने के लिए लगातार सरकार और टनल में काम करने वाले अधिकारियों द्वारा कार्य किया जा रहा था लाख मुश्किलों के बाद भी किसी ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार सभी को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है।


बता दें कि, पहले टनल में पाइप को डाला गया इसके बाद पाइप के सहारे सभी को बाहर निकाला गया। सभी को बाहर निकालने के बाद फौरन अस्पताल ले जाया गया। पहले से ही सारे इंतजाम कर दिए गए थे। 41 मजदूरों के लिए 41 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री धामी भी रिस्क वाली जगह पर मौजूद थे।

करोड़ों लोगों की दुआओं का असर हुआ और सभी मजदूर सही सलामत बाहर निकल आए। मजदूरों के घर वाले अपने बच्चों को सही सलामत देखकर काफी ज्यादा खुश है। आप इस सक्सेसफुल रेस्क्यू के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ चुकी है और लोग कह रहे हैं कि इस पर अक्षय कुमार फिल्म बनाएंगे।


इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के अनुसार फिल्म में फिल्म में वह टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स को रोल करेंगे। हालांकि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की तरफ से इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है ना ही पोस्ट शेयर की है, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की काफी चर्चाएं हो रही है। गौरतलब है कि, हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज आई थी। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं।