अक्षय कुमार निभाने जा रहे छत्रपति शिवाजी का किरदार, मराठी फिल्मों में करेंगे डेब्यू

pallavi_sharma
Published on:

अक्षय कुमार की हर साल 6 से 7 फिल्में रिलीज होती हैं. इस साल भी उनकी तमाम फिल्में रिलीज हुईं जिसमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप साबित हुईं. हालांकि इससे ना अक्षय निराश हुए ना ही उनके फैंस. अब फिर से उन्होंने अपनी नई फिल्म के साथ कमर कस ली है. उनकी एक और फिल्म का अनाउंसमेंट हो गया है. खिलाड़ी कुमार जल्द मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’  में नजर आएंगे जिसका निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं.

मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रहे अक्षय

‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ का एनिमेटेड टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे. अक्षय कुमार इस फिल्म से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और अक्षय कुमार की मौजूदगी में महेश मांजरेकर ने इस मेगा फिल्म की घोषणा की थी. इसी दौरान फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी लॉन्च किया गया था.

 

 

छत्रपति शिवाजी के किरदार में नजर आएंगे अक्षय

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ‘बिग बॉस मराठी’ फेम जय दुधाने, उत्कर्ष शिंदे और विशाल भी नजर आएंगे. वहीं महेश मांजरेकर के बेटे सत्य मांजरेकर भी इस फिल्म में नजर आएंगे. सत्य इसमें दत्ताजी पेज का किरदार निभाएंगे. फिल्म की कहानी सात मराठा वीरों की है जिसमें से एक मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज होंगे, जिनका किरदार अक्षय निभाएंगे.

‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ के हिंदी भाषा में भी रिलीज होने की चर्चा है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म के लॉन्च पर अक्षय कुमार ने बताया कि उनसे राज ठाकरे ने जोर देकर कहा था कि वो छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएं.