देपालपुर के कांग्रेस जनों के साथ अक्षय बम ने की चुनाव रणनीति पर चर्चा

srashti
Published on:

इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आज देपालपुर क्षेत्र के कांग्रेस के प्रमुख जनों के साथ चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। आज देपालपुर विधानसभा से कृपाराम सोलंकी पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य, विधानासभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रामचरण दयाल , मिथलेश जोशी, ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता रामदेव पंवार एवं कान्हा परमार ने इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम से उनके कार्यालय पर आकर मुलाक़ात की।

इस मुलाकात के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। अक्षय बम ने कांग्रेस के इन नेताओं से देपालपुर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। देपालपुर क्षेत्र में बार-बार इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा अपनी योजना घोषित किए जाने से किसानों में पनपते आक्रोश के बारे में खास तौर पर चर्चा की गई ।

बम के द्वारा यह जानकारी ली गई की प्राधिकरण की योजनाओं के कारण किसानों की स्थिति पर क्या विपरीत प्रभाव पड़ रहा है ? इसके अतिरिक्त किसानों को अपनी फसल बेचने में आ रही परेशानियों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया । आने वाले दिनों में देपालपुर क्षेत्र में जाकर ही किसानों के साथ सीधा संवाद किया जाएगा।