Thank God Trailer रिलीज से पहले सामने आया अजय देवगन फर्स्ट लुक पोस्टर, 9 सितम्बर को आएगा ट्रेलर

pallavi_sharma
Published:

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’  की रिलीज का फैंस काफी समय से इंतजार रहे हैं. अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह की स्टारर इस फिल्म के रिलीज़ में अभी थोड़ा समय है लेकिन उससे पहले ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. अजय देवगन ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करने के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी फिल्म से लुक सामने आ गया है. जिससे फेन्स काफी एक्स साइटेड दिख रहे है

फिल्म से सामने आया अजय देवगन का फर्स्ट लुक पोस्टर:

‘थैंक गॉड’ फिल्म से सामने आए अजय देवगन के फर्स्ट लुक पोस्टर में वो काफी कूल लग रहे है अजय इस पोस्टर में सूट बूट में सिंघासन पर बैठे नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर यमलोक की लग रही है. बता दे की चित्रगुप्त की भूमिका में नजर आएंगे अजय यह खुलासा रकुल ने पोस्टर शेयर करने के साथ किया है. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म का ट्रेलर कल यानी 9 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है.

Also Read – Indore : अनंत चतुर्दशी चल समारोह से पहले पुलिस निकालेगी शहर भर में फ्लेग मार्च, 80 बिलडिंग्स से होगी जुलुस की निगरानी

सूत्रों की मने तो सिद्धार्थ इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे साथ ही रकुल के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. आगे क्या होना है यह तो ट्रेलर में साफ़ हो जयेगा पर फेन्स को इस कॉमेडी से भरपूर फिल्म का इंतज़ार है

Thank God Trailer रिलीज से पहले सामने आया अजय देवगन फर्स्ट लुक पोस्टर, 9 सितम्बर को आएगा ट्रेलर

आइटम नंबर करती नज़र आएगी नोरा:

रकुल प्रीत सिंह , अजय देवगन के साथ तीसरी बार स्क्रीन शेयर करती नज़र आएगी, इससे पहले ‘दे दे प्यार दे’ और ‘रनवे 34’ में दोनों साथ काम कर चुके हैं. और लोगो ने दोनों की केमेस्ट्री को काफी पसंद भी किया था , इस फील माँ निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं, वहीं कहानी आकाश कौशिक और मधुर शर्मा ने लिखी है. फिल्म में नोरा फतेही का एक आइटम नंबर भी आपको देखने को मिलेगा. 25 अक्टूबर को ये थैंक गॉड सिनेमाघरों में रिलीज होगी