अपनी नई फिल्म के साथ EID पर आ रहे अजय देवगन, आखिर क्या है सलमान से इसका कनेक्शन?

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: April 4, 2022

इस साल बड़ी से बड़ी मज़ेदार और धमाकेदार फिल्में बिना किसी रोक-टोक के रिलीज हो रही है क्यूंकि अब कोविड की पाबंदियां भी कम हो गई हैं। आपको बता दें कि इस साल अजय देवगन की डायरेक्ट की हुई फिल्म रनवे 34 के भी बड़े चर्चे हो रहें, जिसमें अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों के साथ खुद अजय देवगन भी काम कर रहें हैं।

फिल्म की रिलीज को लेकर कहा जा रहा है कि ईद के समय पर रिलीज होगी। सूत्रों से पता चला है कि अजय देवगन ईद पर ही रनवे 34 रिलीज करना चाहते हैं। इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए ही पिछले डेढ़ साल में फिल्म की शूटिंग पूरी की है।

Also Read – टॉप उतारकर Urfi Javed ने पहना सिर्फ एक बेल्ट, Video वायरल

Runway 34 - Wikipedia

जल्द आने वाला है ट्रेलर

आपको बता दें कि ट्रेलर एडिट का काम शुरू हो गया है, इसलिए रनवे 34 में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाएगी रिलीज होने में। लेकिन हैरान करने की बात यह है कि ईद के मौके पर ही बॉलीवुड के भाईजान यानि की सलमान खान भी बड़ी फिल्म लेकर आ रहें है। सुनने में आ रहा है कि अजय देवगन ने पहले ही सलमान खान से फिल्म की रिलीज को लेकर बातचीत कर ली है।

ईद पर भाईजान देंगे अपने फैंस को ईदी

सभी जानते है की हर साल सलमान खान ईद पर अपने फैंस के लिए धमाका लाते हैं। आपको बता दें कि सलमान खान ने पहले ही अजय देवगन को बता दिया है की इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है। इसके बाद ही अजय देवगन ने फिल्म की डेट फाइनल करी है।

इस साल की ईद

अजय देवगन के फैंस से अब इंतज़ार नहीं हो रहा है ईद का क्यूंकि उनकी फिल्म रनवे 34 तैयार है फैंस को मनोरंजित करने के लिए। खबर है कि किंग खान शाहरुख खान भी ईद पर अपनी फिल्म पठान रिलीज कर रहें हैं इसलिए सलमान खान इस ईद पर कोई भी फिल्म नहीं ला रहें।

टाइगर 3

खबर है कि शाहरुख खान की पठान फिल्म में अभी कुछ समय लगेगा। पठान के बाद ही सलमान खान की टाइगर 3 रिलीज होगी क्यूंकि दोनों फिल्में ही यशराज फिल्म्स के बैनर के साथ बनीं है।

अजय करेंगे खूब कमाई

यह खबर सुन के ये तो साबीत हो गया है कि अजय देवगन को इस ईद पर खूब फायदा होने वाला है। उनकी फिल्म रनवे 34 तैयार है कमाने के लिए।

Also Read – इस वजह से बिकने वाला है Shahrukh Khan का मन्नत, एक्टर की आंखों में आए आंसू