Airtel का धमाकेदार yearly प्लान, मात्र 4 रूपए में रोज मिलेगा भरपूर डाटा Unlimited कॉलिंग, Jio-Vi से बेस्ट है प्लान

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: February 12, 2023

देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी Airtel के बेस्ट ईयरली प्लान के विषय में हम आज आपको जानकारी देने वाले हैं. आपको बता दें कि एयरटेल भारत के टॉप टेलीकॉम कंपनियों में से एक है.

Airtel के 1799 के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैधता के साथ 24 GB डाटा और अनलिमिटेड voice call मिलती है, जो कि रोज करीबन 4 रूपए आएगी। साथ ही फ्री हैलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक का ऑफर भी मिलता है।

Also Read – सोमवती अमावस्या पर बन रहा है बेहद शुभ संयोग, करें ये खास उपाय, परेशानियां रहेगी कोसों दूर

आपको बता दें कि हाल ही में Airtel और Jio ने 5जी सर्विस लॉन्च की हैं. यह सर्विस देश के कई सर्कल्स में लॉन्च की गई है. बहुत जल्द ही ये दोनों कंपनियां पूरे देश भर में 5G सर्विस लॉन्च करेगी Airtel के कुछ अन्य प्लान के विषय में अब हम आपको जानकारी देंगे। एयरटेल का एक मासिक प्लान 179 रूपए का प्रीपेड प्लान है जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है.2GB डाटा और 300 SMS के साथ अनलिमिटेड voice call मिलती है. इसके साथ ही विंग म्यूजिक का फ्री हेलो ट्यून भी मिलता है.