नई दिल्ली: बीते कई दिनों दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की हवा काफी (Air Pollution) जहरीली बनी हुई है. हालांकि कुछ दिनों से हवा की हालत में थोड़ा सुधार आया है. लेकिन अब भी दिल्ली की हवा प्रदूषित बनी हुई है. आज यानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 332 पर दर्ज किया गया है. यह बीते दिनों से थोड़ा बेहतर माना जा रहा है. लेकिन यह अब भी बेहद ख़राब श्रेणी में ही बना हुआ है.
ये भी पढ़े – दिल्ली-NCR में बढ़ी Air Purifier की डिमांड, 70% तक बढ़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्किट
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का असर स्कूल और कॉलेज पर देखने को मिल रहा है. कोरोना महामारी के बीच काफी महीनों बाद स्कूल और कॉलेज खोले गए थे. लेकिन अब प्रदूषण के चलते एक बार फिर सभी स्कूल और कॉलेज पर पाबंदियां लगा दी गई है. केंद्र सरकार के एक पैनल ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूल बंद रहेंगे.